राहत : अब छोटे बागवान भी स्टोर कर सकेंगे सेब , एचपीएमसी ने 40 पैसे प्रति किलो घटाया सीए स्टोर का किराया

हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कॉर्पोरेशन ( एचपीएमसी ) ने बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की है। एचपीएमसी  ने सीए (कंट्रोल एटमॉस्फियर) स्टोर में सेब रखने के किराए में कटौती की है। इसके बाद छोटे व सीमांत बागवान भी अपने सेब को सीए स्टोर में रख पाएंगे

राहत : अब छोटे बागवान भी स्टोर कर सकेंगे सेब , एचपीएमसी ने 40 पैसे प्रति किलो घटाया सीए स्टोर का किराया
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-06-2023

हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कॉर्पोरेशन ( एचपीएमसी ) ने बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की है। एचपीएमसी  ने सीए (कंट्रोल एटमॉस्फियर) स्टोर में सेब रखने के किराए में कटौती की है। इसके बाद छोटे व सीमांत बागवान भी अपने सेब को सीए स्टोर में रख पाएंगे। एचपीएमसी अपने स्टोर में सेब रखने की एवज में 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चार्ज करता था। 
 
 
इस सीजन में 1 रुपए 60 पैसे के हिसाब से बागवानों से किराया लिया जाएगा। इस तरह प्रति किलो 40 पैसे की कमी की गई है। एचपीएमसी ने प्रदेश के अलग अलग सेब बहुल क्षेत्रों में आधा दर्जन सीए स्टोर बना रखे हैं। इन स्टोर में कई चैंबर हर साल खाली रह जाते थे, क्योंकि प्राइवेट सीए स्टोर की तुलना में एचपीएमसी के स्टोर के रेट ज्यादा थे। इस वजह से बागवान भी इसका विरोध करते रहे हैं। 
 
 
प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचे क्षेत्रों के बागवान हर साल  एचपीएमसी  और प्राइवेट कोल्ड स्टोर में सेब को भंडारित करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, क्योंकि अगस्त के दूसरे पखवाड़े के बाद अकसर सेब के बाजार भाव गिर जाते हैं। इसलिए सेब को स्टोर किया जाता है और ऑफ सीजन यानी जनवरी से जून तक बाजार में अच्छे दाम पर बेचते हैं। 
 
 
एचपीएमसी  के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया कि सीए स्टोर में सेब के रेट कम करने से प्रदेशभर के बागवानों को फायदा मिलेगा। निगम ने बागवानों की मांग पर और उन्हें फायदा देने के मकसद से यह निर्णय लिया है।