राहत : अब छोटे बागवान भी स्टोर कर सकेंगे सेब , एचपीएमसी ने 40 पैसे प्रति किलो घटाया सीए स्टोर का किराया
हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कॉर्पोरेशन ( एचपीएमसी ) ने बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की है। एचपीएमसी ने सीए (कंट्रोल एटमॉस्फियर) स्टोर में सेब रखने के किराए में कटौती की है। इसके बाद छोटे व सीमांत बागवान भी अपने सेब को सीए स्टोर में रख पाएंगे
हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कॉर्पोरेशन ( एचपीएमसी ) ने बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की है। एचपीएमसी ने सीए (कंट्रोल एटमॉस्फियर) स्टोर में सेब रखने के किराए में कटौती की है। इसके बाद छोटे व सीमांत बागवान भी अपने सेब को सीए स्टोर में रख पाएंगे। एचपीएमसी अपने स्टोर में सेब रखने की एवज में 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चार्ज करता था।