राहत : अब स्थानीय निकायों के अधिकारी भी बना सकेंगे आय प्रमाण पत्र
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-02-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्लास तीन और चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म होने के बाद असेसमेंट में अंक के लिए लगाए जाने वाले आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शहरी क्षेत्रों में निकायों के अधिकारियों को भी अधिकृत कर दिया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सभी विभागीय सचिवों और उपायुक्तों को पेश आ रही समस्या के बीच स्पष्टीकरण भी भेज दिया है।
स्पष्ट किया गया है कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के आयुक्त, सहायक आयुक्त या संयुक्त आयुक्त के अलावा नगर परिषद में अधिशासी अधिकारी या नगर पंचायत का सचिव भी आय प्रमाण पत्र जारी कर सकेगा। पहले सिर्फ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एडीएम, एडीसी या डीसी ही इसके लिए अधिकृत थे।
कुछ मामलों में एसडीएम ने सर्टिफ़िकेट जारी करने से यह कहकर इंकार कर दिया था कि इससे संबंधित दस्तावेज़ निकायों के पास होते हैं। ऐसे में वह बिना दस्तावेज़ों के कैसे सर्टिफ़िकेट जारी कर सकते हैं। चूंकि, इस सर्टिफ़िकेट की बदौलत तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इंटरव्यू की जगह शुरू किए गए असेसमेंट में अंक मिलते हैं। ऐसे मे अब कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि निकायों के अधिकारी भी इसे जारी कर सकेंगे।