राहत : धीरे-धीरे कम हो रहे कोरोना के मामले , पांच लाख से कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उत्तरोत्तर कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं

राहत : धीरे-धीरे कम हो रहे कोरोना के मामले , पांच लाख से कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 14-02-2022
 
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उत्तरोत्तर कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि करीब 92 हजार लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 58 हजार से अधिक घटकर 4.78 लाख रह गई है। देश में रविवार को 1166993 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1729587490 टीके लगाए जा चुके हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34113 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 42665534 पर पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर 346 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 509011 हो गई है।
 
इसी अवधि में 91930 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जिसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 41677641 हो गई है। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 58163 घटकर 478882 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.12 प्रतिशत है वहीं रिकवरी रेट 97. 68 प्रतिशत है।