यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 14-02-2022
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पांवटा साहिब पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा पांवटा साहिब पहुंचे। डीजीपी संजय कुंडू ने उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर और शिमला जिले के संवेदनशील नाकों का निरीक्षण करने के लिए आईजी दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा व एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू की स्पेशल ड्यूटी लगाई है , ताकि उत्तराखंड के चुनाव में किसी भी तरह की गैर कानूनी हरकतें न हो सके।
हिमांशु मिश्रा ने पांवटा साहिब में कहा कि शिमला और सिरमौर जिले का काफी बड़ा क्षेत्र उत्तराखंड के साथ लगता है। ऐसे में जरूरी है कि अपने स्तर पर कानून व्यवस्था और सुधीर की जाए और वरिष्ठ ऑफिसर इसकी निगरानी करें। डीजीपी संजय कुंडू ने हिमांशु मिश्रा को सिरमौर जिले और शिमला के एसपी रोहड़ू और चौपाल के नाकों का जायजा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी कड़ी में देर शाम हिमांशु मिश्रा पांवटा साहिब पहुंचे और सिरमौर के उत्तराखंड के साथ लगते 5 संवेदनशील नाको का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि पुलिस जवान नाकों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे है। हर छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं।