सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग जल जनित व गैर संक्रामक रोगों को लेकर अलर्ट

जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग जल जनित व गैर संक्रामक रोगों को लेकर अलर्ट है। जिला में बरसात के दौरान डायरिया जैसी बीमारियां ना बढ़े इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अपने अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग जल जनित व गैर संक्रामक रोगों को लेकर अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग के इंद्रधनुष अभियान को लेकर भी चर्चा 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      17-07-2023

जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग जल जनित व गैर संक्रामक रोगों को लेकर अलर्ट है। जिला में बरसात के दौरान डायरिया जैसी बीमारियां ना बढ़े इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अपने अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा  निर्देश जारी कर रहा है। जिसको लेकर आज नाहन में स्वास्थ्य विभाग जिला सिरमौर की  बैठक आयोजित हुई। 

मीडिया से बातचीत करते हुए जिला के सीएमओ डॉ अजय पाठक ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है उन्होंने कहा कि आज आयोजित बैठक में उपस्थित जिला के।सभी बीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। 

जिला में जल जनित रोगों व गैर संक्रामक रोगों को रोकने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में जल जनित रोगों की संख्या बढ़ती है तो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हैं। आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इंद्रधनुष कैंपेन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई है।