राहत : नहीं हटाए जाएंगे एसएमसी शिक्षक , एसएमसी की जगह नहीं होगी नई नियुक्ति : सीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 08-08-2021
हिमाचल के स्कूलों में एसएमसी ( विद्यालय प्रबंधन समिति ) की ओर से रखे गए शिक्षकों को नहीं हटाया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि किसी की नियुक्ति एसएमसी शिक्षकों की जगह न हो।
यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेरचौक के कंसा चौक में आयोजित हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शिक्षकों की मांगों पर कहा कि आप छोटे-छोटे समूह में आएं ताकि आपके समूह के अनुसार मांगों पर चर्चा कर उनको पूरा किया जा सके।
सभा स्थल पर पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश में कार्यरत 2555 एसएमसी अध्यापकों के नियमितीकरण के लिए नीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।
इसके बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों का कुनबा प्रदेश में सबसे बड़ा कुनबा है तथा आपकी मांगें भी अधिक होती हैं और उनमें कई तकनीकी पहलू रहते हैं। ऐसे में अगर सभी संगठन अलग-अलग समूहों में आए तो मौके पर मंत्री, अधिकारियों के साथ बैठकर मांगों को पूरा किया जा सकता है।
अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के 8600 से अधिक नए पदों और पदोन्नति के माध्यम से 6000 पदों को भरा गया है तथा इस अवधि के दौरान शिक्षा विभाग ने 16000 से अधिक अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को नियमित किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 14687 से अधिक पैरा, पीटीए और अनुबंध अध्यापकों भी नियमित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन प्रदान किए गए हैं। इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने महासंघ की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने अपने विचार रखे। बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक प्रकाश राणा, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष दिलीप ठाकुर आदि मौजूद थे।