राहत भरी खबर : 18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफ कर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 23 April 2020
चंडीगढ़ के लिए गुरुवार सुबह एक राहत भरी खबर आई। पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार, 18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
गत दिनों कोरोना संक्रमित छह महीने की बच्ची के नाजुक हालत में पीजीआई आई थी। इसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी और वह स्वस्थ थी, लेकिन कोरोना ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
दरअसल, बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने तक उसका इलाज एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में चल रहा था। इस वजह से अनजाने में उस बच्ची के संपर्क में दर्जनों लोग आ गए हैं।
इसलिए आनन-फानन में पीजीआई के 18 डॉक्टरों समेत पीजीआई के 54 स्टाफ को तत्काल होम क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पीजीआई प्रवक्ता के अनुसार, बच्ची के संपर्क में पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजी और कार्डियोलॉजी के 18 डॉक्टर, 15 नर्सिंग ऑफिसर, 13 हॉस्पिटल और सेनिटेशन अटेंडेंट, 2 फिजियोथेरिपिस्ट, 6 एक्सरे टेक्नीशियन और रेडियोलॉजी नर्सिंग ऑफिसर आए थे।
फगवाड़ा निवासी बच्ची के दिल में छेद था। परिजनों ने गत 9 अप्रैल को उसे पीजीआई में भर्ती कराया। यहां उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ थी और तेजी से रिकवर कर रही थी।
लेकिन पिछले दो दिन से उसे इंफेक्शन हो रहा था। मंगलवार दोपहर डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। बुधवार सुबह मिली रिपोर्ट में बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली।