राहत : स्वास्थ्य निदेशक के आश्वासन के बाद 108 एम्बुलेंस सेवाएं शुरू

राहत : स्वास्थ्य निदेशक के आश्वासन के बाद 108 एम्बुलेंस सेवाएं शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  16-11-2020

108 एंबुलेंस व मातृत्व सुरक्षा जननी सेवा लैब टेक्नीशियन के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्वास्थ्य निदेशक से मिले आश्वासन के बाद सोमवार दोपहर बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। इससे पहले 108 एंबुलेंस अनुबंध कर्मचारी यूनियन हमीरपुर के जिला अध्यक्ष पूर्ण चंद के नेतृतव में सभी कर्मचारियों ने हक के लिए आवाज बुलंद की थी।
 
सोमवार दोपहर बाद राज्य कार्यकारिणी की स्वास्थ्य निदेशक के साथ हुई बैठक में मिले आश्वासन के बाद ही उन्होंने अपनी हड़ताल वापस लेकर सेवाएं शुरू की। गौर रहे कि मेडिकल कॉलेज तथा दूसरे स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं दे रहे जिलेभर के 53 अनुबंध कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोर्ट के आदेशों के बावजूद वेतन बढ़ोतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे खफा होकर रविवार को 108 एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।
 
दूसरी ओर इस संदर्भ हिमाचल प्रदेश 108 अनुबंध वर्कर यूनियन के जिला प्रधान अतुल मिश्रा ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी की अपनी मांग लेकर वह दो दिन से जिला सहित प्रदेशभर के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद इन कर्मचारियों के वेतनमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई है।
 
जिला हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज व दूसरे स्वास्थ्य संस्थानों में करीब 53 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे। सामूहिक अवकाश एवं हड़ताल पर पाबंदी