राहुल गाँधी के समर्थन में किरनेश जंग की अगुवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उत्तरी पावंटा कांग्रेस

पावंटा साहिब में कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गाँधी के समर्थन में पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। केंद्र की मोदी सरकार कों घेरते हुए कांग्रेस ने मोदी विरोधी नारे लगाए

राहुल गाँधी के समर्थन में किरनेश जंग की अगुवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उत्तरी पावंटा कांग्रेस

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      24-03-2023

पावंटा साहिब में कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गाँधी के समर्थन में पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। केंद्र की मोदी सरकार कों घेरते हुए कांग्रेस ने मोदी विरोधी नारे लगाए। 

इस दौरान किरनेश जंग ने कहा की यह केंद्र की एक राजनीतीक चाल है एक षड्यंत्र है। उन्होंने बताया की राहुल गाँधी के साथ हिमाचल कांग्रेस के मुख्यमंत्री, विधायक, कार्यकर्ता सभी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर ख़डी है। 

 यदि इसके विपरीत परिस्थिति होती है या भाजपा के नेताओं पर उनके बेटों के पास पैंसे पकड़े जाते है या कोई अवैध काम किया जाता है तो उनके खिलाफ कोई कार्यवाई केंद्र सरकार की ओर से नही होती है, लेकिन ज़ब बात कांग्रेस की होती है तो अक्सर ही सोची समझी साजिश के तहत नेताओं पर कार्यवाई की जाती है।

गौरतलब रहे की राहुल गाँधी ने इंग्लैंड में आयोजित हुए एक प्रोग्राम में कहा था की भारत का लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि पूरे भारत में तानाशाही चल रही है। जिस बात को भारत की संसद में बोलने के लिए राहुल गाँधी को समय देने की बात की जा रही थी लेकिन संसद में विपक्ष ने नारेबाजी की जिसके कारण संसद ही म्यूट कर दिया गया ओर विपक्ष कों बोलने का समय नही दिया।

राहुल गाँधी की दो साल की सजा को लेकर कहीं न कहीं इस बात कों भी जोड़कर देखा जा रहा है, खैर राहुल गाँधी को मोदी सरनेम को लेकर मानहानि का केस दो साल की सजा हुई है हालांकि एक महीने की जमानत उन्हें मिल गईं है जिसमें एक महीने के बीच समय में वह ऊपरी अदालत में बात कर सके।

पावंटा कांग्रेस में प्रदर्शन के दौरान मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा,विशाल वालिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली,भाटा वाली प्रधान राकेश चौधरी,आंज भोज जॉन अध्यक्ष हिरदा राम ,संत राम चौहान, एससी सेल जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिंह,प्रेम पाल ठाकुर, डीएस ठाकुर,रंगी लाल, जग्गी लाला,महबूब अली,पृथ्वी चंद,शिव कुमार,किशोरी लाल,संदीप प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।