लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार के माध्यम से प्रबंधन को भेजा 41 सूत्रीय मांग पत्र

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार के माध्यम से प्रबंधन को भेजा 41 सूत्रीय मांग पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    05-09-2022

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला मुख्यालय नाहन स्थित एलआईसी शाखा में शिमला डिवीजन के कार्यवाहक अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अगुवाई में शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार के माध्यम से 41 सूत्रीय मांग पत्र एलआईसी के उच्च अधिकारियों को भेजा गया। 

मांग पत्र सौंपने से पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष यशपाल ठाकुर एवं नाहन शाखा के सचिव संजीव शर्मा ने अभिकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें एलआईसी एजेंटों के हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि LIC प्रबंधन जिन  सिफारिशों को लागू करने की बात कर रहा है। 

वह पूरी तरह से अभिकर्ताओं के खिलाफ है। अतः सभी अभिकर्ताओं को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा ताकि अभिकर्ताओं के भविष्य को अंधकार में होने से बचाया जा सके। 

इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर कब-कब किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई । यशपाल ठाकुर ने वन नेशन, वन फेडरेशन और वन एजीटेशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।