लोक निर्माण महकमे में विकास कार्यो को दी जाएंगी गति : विक्रमादित्य
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि लोक निर्माण महकमे में विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी और इस बारे में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी
बजट में विभाग के लिए अतिरिक्त बजट की रखी गई है मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-03-2023
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि लोक निर्माण महकमे में विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी और इस बारे में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए है। मंत्री बनने के बाद पहली बार सिरमौर पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आज नाहन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है ताकि विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल में प्रदेश की जनता से सड़कों की हालत के बारे में राय ली गई थी और अब सड़को की हालत को सुधारा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अकेले सिरमौर जिला मे करोड़ो रुपए के विकासात्मक कार्य चल रहे है और सड़कों को सुधारने की दिशा में काम किया जा रहा है।विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा।
ताकि किसी भी तरीके से विकास कार्य प्रभावित ना हो उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में लोक निर्माण विभाग के भीतर खाली पड़े अधीक्षण अभियंता के पद को अगले 1 सप्ताह के भीतर भर दिया जाएगा।