लॉकडाउन की वजह से अब इग्नू में भी ऑनलाइन शुरू होगी पढ़ाई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-04-2020
कोविड-19 के चलते प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।
छात्रों के लिए व्हॉटसऐप गु्रप, फेसबुक तथा एसएमएस द्वारा ई-परिचय बैठकों का आयोजन, आडियो/वीडियो परामर्श सत्रों की जानकारी दी।
लॉकडाउन के चलते इग्नू ने सत्रांत परीक्षा जून, 2020 के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि को 15 मई तक बढ़ा दी है।
साथ ही बीसीए/एमसीए पाठयक्रमों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की तिथि भी 31 मई तक बढ़ा दी है।
इग्नू से एमबीए तथा पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निश्चित की गई है।
छात्र द्वितीय/तृतीय वर्ष/आगामी सेमेस्टर के लिए 30 जूनतक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।