लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी नागरिकों को लेना चाहिए भाग : स्वाति डोगरा

निर्वाचन विभाग द्वारा आज किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी नागरिकों को लेना चाहिए भाग : स्वाति डोगरा
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  25-01-2022
 
निर्वाचन विभाग द्वारा आज किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
 
उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
 
उन्होंने कहा कि यह दिवस बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है ताकि पात्र मतदाताओं को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिलावासी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जिले से देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी जी हैं जिन्होंने हाल ही में आयोजित लोकसभा के उपचुनाव में 104 वर्ष की आयु होने पर भी बिना किसी सहायता से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 
उन्होंने कहा कि हमें उनसे सीख लेनी चाहिए कि हम भी उन्हीं की तरह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेकर एक सशक्त सरकार चुनने में अपना योगदान दें। उन्होंने बूथ स्तर पर तैनात अधिकारियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हाल ही में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान 849 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं जिनमें 415 मतदाता ऐसे है जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है।
 
उन्होंने कहा कि जिले में इस समय कुल 58,919 मतदाता हैं जिनमें से 29,041 पुरुष तथा 29,121 महिला मतदाता हैं और 757 सेवा अर्हता मतदाता हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को शपथ भी दिलाई तथा यहां उपस्थित ऐसे युवाओं जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जिनमें अनुभव नेगी, तनीशा, महक लामा, तनुष्का, कशिश, भावना नेगी शामिल थे।
 
इस दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा ने भी अपने संबोधन में आज के दिवस को मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के अधीक्षक गंगा राम सक्सेना, निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य युवा मतदाता उपस्थित थे।