फर्जी डिग्री प्रकरण : ईडी ने अटैच की मानव भारती विवि की 194.17 करोड़ की संपत्ति
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-01-2021
फर्जी डिग्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मानव भारती विवि की 194.17 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। अटैच की गई संपत्ति में रिहायशी घर, जमीनें और व्यवसायिक भवन के अलावा, करोड़ों की एफडी शामिल हैं।
ये संपत्तियां विवि के मालिक व मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार राणा और उनके परिजनों के नाम थीं। विवि के खिलाफ हिमाचल पुलिस ने फर्जी डिग्रियां बेचने के संबंध में सोलन जिले में तीन एफआईआर दर्ज कर रखी हैं।
मामले की जांच हिमाचल पुलिस, सीआईडी, ईडी और आयकर की संयुक्त जांच टीम (एसआईटी) कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय की मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। राजकुमार राणा समेत आधा दर्जन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।