लाखों रुपये के लेन-देन मामले में डायेक्टर हेल्थ गिरफ्तार , एक ऑडियो हुआ था वायरल

लाखों रुपये के लेन-देन मामले में डायेक्टर हेल्थ गिरफ्तार , एक ऑडियो हुआ था वायरल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-05-2020

हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में लाखों के लेनदेन मामले में एक ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद विजिलेंस ने स्वास्थय निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद इस अधिकारी को देर रात को ही गिरफ्तार किया गया था।

विजिलेंस टीम ने जैसे ही अधिकारी से पूछताछ शुरू की तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी,उसके बाद उसे आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है। उक्त अधिकारी शुगर व वीपी का मरीज बताया गया है।

एडीजीपी विजिलेंस अनुराग गर्ग ने स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। याद रहे कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का एकऑडियो वायरल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने जांच के आदेश दिए थे।

आगामी जांच के लिए केस विजिलेंस को सौंप दिया था। उनका कहना है कि अभी ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि ये लेनदेन कब का है। उन्होंने कहना था कि आखिर किस सामान की खरीदारी की बात हो रही है, ये उन्हें नहीं पता लेकिन इस समय मे मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला विजिलेंस को सौंप दिया है।

बता दें कि ये वीडियो इस समय अपने आप में भी काफी अहम है क्योंकि अभी स्वास्थ विभाग में ही कोविड- 19 के सामानों की खरीदारी हो रही है। ऐसे में अब इसका खुलासा तो आगामी जांच के बाद हो पाएगा लेकिन इस दौरान अपने आप मे इस ऑडियो ने सभी के पैरों से जमीन खींच ली है। ऑडियो में लाखों के लेनदेन की बात हुई है। जो अगले दिन पैसा पहुंचाने की बात कर रहा है। मामले की जांच की जा रही है।