लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनमंच एक अनूठा माध्यम : विधानसभा अध्यक्ष 

लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनमंच एक अनूठा माध्यम : विधानसभा अध्यक्ष 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   14-02-2021

राज्य सरकार ने लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर जनमंच कार्यक्रम को शुरू करके लोगों के कल्याण के प्रति अपनी वचनबद्धता को पूरी तरह से निभाया है। जनमंच आम जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का एक अनूठा माध्यम बनकर सामने आया है। 

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने यह बात आज चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुर पंचायत में आयोजित जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही। लोगों के कल्याण और उत्थान की जितनी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है उतना ही 

दायित्व विभागीय अधिकारियों का भी है। सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन को विभिन्न विभागों के अधिकारी ही सुनिश्चित बनाते हैं और इस दिशा में अधिकारियों को लोगों की आकांक्षाओं के मद्देनजर अपने कार्यकलापों को अमलीजामा पहनाना चाहिए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीण आर्थिकी से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोगों को योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के मकसद से शिविरों के आयोजन को प्राथमिकता दें। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सुशासन को लेकर जो निर्णय लिए थे उनका आमजन को पूरा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, गृहिणी सुविधा योजना और हिम केयर योजना समेत कई अन्य योजनाएं हैं। जिनका व्यापक स्तर पर लाभ प्रदेश के सभी पात्र लोगों तक पहुंचा है। 

अधिकारी विशेष तौर से समस्याओं के निराकरण को लेकर जनमंच कार्यक्रम में जिस अवधि की प्रतिबद्धता जताते हैं उसी के अनुरूप समस्याओं का निपटारा किया जाए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान विभागीय अधिकारियों को कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं का समयबद्ध निपटारा हर हाल में सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को बार-बार उनके कार्यालयों में ना आना पड़े। राज्य सरकार द्वारा भी इसी एकमात्र उद्देश्य को सामने रखते हुए जनमंच कार्यक्रम को शुरू किया गया है। 

जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित 41 मांगें जबकि 2 समस्याएं प्रस्तुत की गई। सभी मांगों को कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया जबकि समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हुआ। 

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। चंबा पंचायत समिति के अध्यक्ष गुरुदेव सिंह ने पंचायत समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया। 

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, विधायक पवन नैयर और उपायुक्त डीसी राणा ने पौधारोपण भी किया। जनमंच कार्यक्रम में विधायक पवन नैयर, राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जयसिंह, जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर, उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण योगेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम राजन जमवाल, वन मंडल अधिकारी निशांत मन्ढोत्रा, खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य जसवीर नागपाल, जिला भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री धीरज नरयाल, जिला परिषद सदस्य सीमा नरयाल और कृषि विकास बैंक निदेशक देशराज शर्मा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी व पंचायती राज प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।