लापता 19 वर्षीय पाॅलटैक्नीक छात्र का टुकड़ों में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के समोह इलाके में पाॅलटैक्नीक के छात्र (19) का शव टुकड़ों में बरामद हुआ है। वारदात के सामने आते ही समूचे इलाके में सनसनी पैदा

लापता 19 वर्षीय पाॅलटैक्नीक छात्र का टुकड़ों में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     21-07-2022

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के समोह इलाके में पाॅलटैक्नीक के छात्र (19) का शव टुकड़ों में बरामद हुआ है। वारदात के सामने आते ही समूचे इलाके में सनसनी पैदा हो गई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लापता युवक के शरीर का आधा हिस्सा घर के समीप ही मिला, जबकि आधा हिस्सा तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया।

पुलिस थाना झंडूता के तहत समोह गांव का युवक 14 जुलाई से लापता था। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर ही युवक को तलाश किया, लेकिन सफलता न मिलने पर झंडूता में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। ये भी बताया जा रहा है कि लापता बेटे के आधे कटे शव को सबसे पहले पिता ने ही घर के समीप देखा।

पिता ने पुलिस को बताया कि जब वो रास्ते से जा रहा था तो एक बोरी दिखाई दी। इसमें से बदबू आ रही थी। नजदीक जाकर देखने पर शव का कुछ हिस्सा दिखाई दिया।

तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शरीर का आधा हिस्सा मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

आधे हिस्से को भगेड-झंडूता सड़क पर तीन किलोमीटर दूर बरोहा के पास बरामद किया गया। इस स्थान पर धड़ बरामद किया गया। शरीर के दोनों हिस्सों की शिनाख्त करने पर युवक की पहचान अंकित पुत्र रमेश कुमार निवासी समोह के तौर पर की गई।

जांच में ये भी सामने आया है कि 19 साल के अंकित ने 13 जुलाई को अपनी मां से फोन पर बात की थी। इसके बाद 14 जुलाई को नानी को ननिहाल आने की बात कही थी। 19 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मृतक युवक कलोल पाॅलटैक्निकल काॅलेज में पढ़ाई कर रहा था।

बिलासपुर के एसपी ने बताया कि पहले शरीर के निचले हिस्से के बोरी में फैंके जाने की सूचना आई थी। करीब आधे घंटे बाद धड़ मिलने की जानकारी मिली।

एसपी ने कहा कि परिवार की शिनाख्त पर ये साफ हो गया है कि दो हिस्सों में मिला शव अंकित का ही है। एसपी ने कहा कि मंडी से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाएगी।