लव जिहाद,धर्मांतरण और गोतस्करी जैसे मुद्दों पर विहिप ने क्यों तरेरी भंवे जानिए

लव जिहाद,धर्मांतरण और गोतस्करी जैसे मुद्दों पर विहिप ने क्यों तरेरी भंवे जानिए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-09-2020

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद, धर्मांतरण, गो तस्करी पर प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये पर रोष जताया है। राणा ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता की। राणा ने कहा कि चंबा के तीसा में हनुमान की प्राचीन प्रतिमा की प्रतिमा को तोड़ा गया।

नूरपुर, इंदौरा, ऊना में मंदिरों को तोड़ना, धर्मशाला के सिद्धबाड़ी क्षेत्र में देव मूर्तियों का तोड़ा जाना, नाहन में एक समुदाय की भीड़ की ओर से हिंदुओं पर जानलेवा हमला जैसे मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है।

सरकार की ओर से धर्म की स्वतंत्रता विधेयक 2019 का कानून बनाने के बावजूद प्रशासन की ओर से इन कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं।

राणा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ही शिमला में लव जिहाद के मामले सामने आए हैं। प्रांत ट्रस्टी अमन पुरी, प्रांत संगठन मंत्री नीरज धनेरिया, प्रांत संयोजक बजरंग दल तुषार डोगरा, विशेष सह संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, शिमला विभाग के अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, जिला शिमला के अध्यक्ष अमर वर्मा, जिला मंत्री रवि वर्मा और जिला संयोजिका मातृशक्ति सुरक्षा शर्मा मौजूद हुए। लव जिहाद की एक पीड़िता ने भी व्यथा सुनाई।

इस महिला ने बताया कि किस तरह से उससे दुर्व्यवहार किया गया और उसे गोमांस तक खिलाने की साजिश रची गई। वह याय के लिए सरकार और प्रशासन से उम्मीद लगाए है और दर-दर भटक रही है।

विश्व हिंदू परिषद ने तमाम विषयों पर समय-समय पर सरकार से कठोर कार्रवाई का आग्रह किया है। उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण सरकार का ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करने के लिए अगले सप्ताह यानी 29 सितंबर से पांच अक्तूबर तक रोष सप्ताह मनाया जाएगा।