लोहे की सेटरिंग किराए पर लेकर हरियाणा में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , दोनों को तीन दिन का पुलिस रिमांड 

लोहे की सेटरिंग किराए पर लेकर हरियाणा में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , दोनों को तीन दिन का पुलिस रिमांड 

 

लाल सिंह शर्मा - संगड़ाह  26-07-2022
 
 जिला सिरमौर की श्रीरेणुकाजी पुलिस ने लोगों व दुकानदारों से किराए पर लोहे की सेटरिंग लेकर उसे हरियाणा में बेचने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। ददाहू में स्थानीय लोगों ने अगस्त 2021 में पुलिस थाना श्रीरेणुकाजी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि राजकुमार नेगी, जोकि रामपुर बुशहर उपमंडल के जाकड़ी का निवासी है।
 
 
वह तथा उसका साथी धर्मपाल जो कि तीरमली का हैं किराए पर सेटरिंग दुकानदारों से लेते थे तथा उसे आगे हरियाणा में बेच देते थे। धर्मपाल व राजकुमार नेगी ने स्थानीय दुकानदारों व लोगों से जो सेटरिंग किराए पर ली थी। वह करीब 50 लाख रुपये की थी। जिसे कि उन्होंने 38 लाख रुपए में हरियाणा में बेच दिया। 
 
 
जब काफी समय तक उन्होंने सेंटरिंग नहीं लौटाई तो तब दुकानदारों ने उनके खिलाफ पुलिस थाना श्रीरेणुकाजी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। कुछ समय पूर्व पुलिस ने धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे कि कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 
 
 
वहीं सोमवार को दूसरे आरोपी राजकुमार नेगी जोकि रामपुर बुशहर के झाकड़ी का है, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 
 
 
पता चला है कि राजकुमार नेगी नशा भी करता था, जो कि पिछले कुछ महीनों से नशा मुक्ति केंद्र में था, जिसे की अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी व पुलिस रिमांड की पुष्टि की है।