लाहौल घाटी में बहाली के कार्यों के लिए सरकार ने10 करोड़ की राहत राशि की मंजूर : मारकंडा
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 04-08-2021
गत 27 जुलाई को उदयपुर क्षेत्र में हुई भारी बारिश और बाढ़ के चलते सड़कों, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं और बिजली व्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने लाहौल घाटी के लिए 10 करोड़ की तुरंत राहत राशि मंजूर की है।
तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में बहाली के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने इसके अलावा किसानों के लिए अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए 2500 से 3000 रुपए प्रति पिकअप लोड की दर से परिवहन उपदान की भी घोषणा की है। उन्होंने सड़क पर कुछ चिन्हित जगहों पर लोडिंग पॉइंट तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि सड़क पर यातायात सुचारू रहे।
डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई इस तुरंत राहत राशि से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है और बहाली के काम की गति को भी तेजी मिलेगी।
उपायुक्त नीरज कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि इसको लेकर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इनकी मरम्मत के कार्य को जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी कहा कि चंद्रभागा नदी के बाएं तट की तरफ से वाया लिंगर संपर्क सड़क निर्माण को लेकर सर्वेक्षण कार्य जल्द शुरू किया जाए ताकि घाटी के लोगों को सड़क की एक वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध रहे।
बैठक में उपायुक्त नीरज कुमार, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य शमशेर, एसडीएम प्रिया नागटा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग विनोद धीमान, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार,अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड विक्रम राणा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।