100 से 150 रूपये प्रति किलो बिक रहा सफ़ेद सोना , लहसुन उत्पादों के चेहरों पर लौटी रौनक

100 से 150 रूपये प्रति किलो बिक रहा सफ़ेद सोना , लहसुन उत्पादों के चेहरों पर लौटी रौनक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   09-06-2021

कोरोना काल के बीच सिरमौर जिला में लहसुन उत्पाद को  लहसुन के अच्छे दाम मिलने से इनके चेहरे चहके हुए है। सिरमौर जिला का लहसुन बाहरी राज्यो की मंडियों में पहुंच रहा है पिछले कई सालों के मुकाबले ऐसा पहली बार हुआ है जब लहसुन के दामों में इतनी बढ़ोतरी हुई हो 

सिरमौर जिला लहसुन के उत्पादन के लिए जाना जाता है खासकर जिला का गिरीपार इलाके में भारी मात्रा में लहसुन उत्पादित होता है इस बार क्षेत्र में पिछले कई सालों के मुकाबले लहसुन जहां अच्छी पैदावार हुई है वही दाम भी अच्छे मिल रहे है। 

इस बार किसानों को कोरोना काल के बीच 100 से 150 रुपए प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे है जिससे लहसुन उत्पादक खुश नजर आ रहा है जिससे  इस कठिन समय में किसानों को बड़ी राहत मिल रही है। 

किसानों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर उन्हें 90 से ₹100 प्रति किलो जबकि दिल्ली ,कलकत्ता सहित अन्य राज्यो की मंडियों में उनको लहसुन 150 से ₹160 प्रति किलो बिक रहा है।

सिरमौर जिला का हरिपुरधार, शिलाई, डलयानु, टिम्बी आदि ऐसे क्षेत्र है जहां बहुत अधिक मात्रा में लहसुन का उत्पादन किया जाता है। जहां पर अधिकतर लोगों की आर्थिकी लहसुन की फसल पर टिकी होती है।