लहसुन के दाम न बढ़ने से किसान के हाथ लगी मायूसी ,

लहसुन के दाम न बढ़ने से किसान के हाथ लगी मायूसी ,

पिछले चार महीनों से लहसुन के रेट बढ़ने का इंतजार कर रहे थे किसान ।।

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 11-08-2021

जिला सिरमौर के पूरे गिरीपार क्षेत्र में काफी अधिक मात्रा में लहसुन का उत्पादन होता है। लहसुन इस क्षेत्र के किसानों की प्रमुख नकदी फसल है मगर. इस वर्ष लहसुन उत्पादकों को अच्छे दाम न मिलने के चलते खासी मायूसी हाथ लगी है।

गौरतलब है कि जिला सिरमौर के पूरे गिरीपार क्षेत्र जिसमे तीन विधान सभा क्षेत्र पच्छाद ,रेणुका ,शिलाई आते है में लहसुन की पैदावार के लिए काफी अधिक मात्रा मे होती  है।

बता दें कि लहसुन की खुदाई अप्रेल व मई माह में की थी। लहसुन के दाम बढ़ने के चक्कर में किसानों के पास 50 फीसदी से ज्यादा लहसुन अभी भी भंडारित है। मगर चार माह में लहसुन के भाव मे कोई बढ़ोतरी नही हुई।

ऊपर से किसानों के लहसुन में आजकल बरसात के कारण पंपिंग आ गई है  यानी 20 फीसदी लहसुन खराब हो गया है जिससे किसानों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है अब मजबूरी में किसानों को लहसुन 15 अगस्त तक लहसुन को बेचना पड़ेगा। क्यों कि अब लहसुन अंकुरित हो जाता है।

गौरतलब है कि इस समय बढ़िया लहसुन के दाम सोलन की मंडी में 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जब कि पिछले वर्ष इस समय लहसुन का भाव 120 से 150 रुपये प्रति किलो था।