एन्टी टेरेरिस्ट फ्रंट ने शिमला में फूंका खलिस्तान का झंडा , आतंक को जड़ से उखाड़ने का प्रण 

खालिस्तान समर्थक पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी जिसके बाद एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट मुखर हो गया

एन्टी टेरेरिस्ट फ्रंट ने शिमला में फूंका खलिस्तान का झंडा , आतंक को जड़ से उखाड़ने का प्रण 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-04-2022
 
खालिस्तान समर्थक पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी जिसके बाद एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट मुखर हो गया। फ्रंट ने आज शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर खलिस्तान का झंडा जलाया और खलिस्तान के जड़ से उखाडने का प्रण लिया। 
 
 
एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश पन्नू की धमकियों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी इंग्लैंड से पन्नू का सिर काट कर लाएगा उसे 51 लाख इनाम दिया जाएगा। 
 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश में अच्छा काम कर रहे हैं। हमें आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए काम करना हैं। प्रदेश में खालीस्तान का झंडा लेकर आने वालों को सरकार गोली मारने का आदेश दे जिससे देश विरोधी ताकते सिर न उठा सके।