संगड़ाह में निजी बस ऑपरेटर नहीं रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग, बसों क्षमता से अधिक भरी जा रही सावरिया

संगड़ाह में निजी बस ऑपरेटर नहीं रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग, बसों क्षमता से अधिक भरी जा रही सावरिया

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 30-06-2020

कोरोना काल में सरकार व प्रशासन के सोशल डिस्टेंसिंग के बड़े बड़े दावों की उपमंडल संगड़ाह में चल रही कुछ निजी बसें धज्जियां उड़ाती दिख रही है। यहां के गांव लाना चेता जाने वाली एक निजी बस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

वायरल वीडियो में एक निजी बस में छत पर सवारियां ठूस ठूस के भरी दिखाई दे रही है। इस बस के चालक परिचालक में न तो कोरोना का डर दिखा और न ही खस्ताहाल सड़क पर दुर्घटना का।

कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन के दौरान हालांकि क्षेत्र में बसों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा, मगर अनलाॅक-1 के बाद प्रदेश सरकार द्वारा सशर्त बसों की आवाजाही शुरू की गई। बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना को दूरदराज के क्षेत्रों में सरेआम की जा रहा है।

उक्त बस के भीतर न केवल क्षमता से अधिक सवारियां ठूंस-ठूंस कर भरी गई थी, बल्कि छत पर भी सवारियां को बिठाया गया था। वैश्विक महामारी कोरोना जिला सिरमौर में भी पांव पसार चुकी हैं, मगर लापरवाही जारी है।

निजी बस ऑपरेटर्स द्वारा न केवल नियमों को दरकिनार किया गया है, बल्कि लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, उक्त बस को लेकर छानबीन की जा रही है तथा लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।