सावधान : हिमाचल में तीन दिन होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सावधान : हिमाचल में तीन दिन होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-08-2021

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में चार, पांच और सात अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में नौ अगस्त तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। उधर, येलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश से भूस्खलन और पेड़ गिरने का खतरा है। स्थानीय लोगों व सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि अचानक जल स्तर बढ़ने से मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। 

मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.2, बिलासपुर में 30.5, मंडी, हमीरपुर में 29.2, कांगड़ा 31.7, भुंतर में 32.0, चंबा में 30.9, धर्मशाला में 28.6, सोलन में 27.5, नाहन में 27.0, कल्पा में 23.4, केलांग में 21.4, डलहौजी में 20.8 और शिमला में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है।

सिरमौर जिले में एक बार फिर पहाड़ दरक गया है। जिले में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन से कई मार्ग बाधित हो रहे हैं। मंगलवार सुबह रेणुका-संगड़ाह मार्ग ददाहू से एक किलोमीटर आगे भूस्खलन से पूरी तरह बंद हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह यहां जेसीबी मशीन मलबे को हटा रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरकने लगी। 


उधर, प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र परमाणु में रिटेनिंग वॉल टूटने से मलबा होटल की छत पर गिर गया। इससे होटल की छत पर बना कमरा टूट गया और सोये हुए तीन कर्मी चपेट में आ गए। हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो कर्मियों को ईएसआई परमाणु में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के कारण होटल को भी नुकसान हुआ है।