विकास को जनसुलभ बनाने में विकास खण्ड अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका : कृतिका कुल्हरी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-08-2021
उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने तथा विकास को जन सुलभ बनाने में विकास खण्ड अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में लोगांे को योजनाओं की समुचित जानकारी देना व पात्रता अनुसार उन्हें लाभान्वित करने में खण्ड विकास अधिकारियों को अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत आवंटित धनराशि का उपयोग निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा की दिहाड़ी समय पर प्रदान की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने विकास खण्ड में मनरेगा के तहत 90 दिन पूर्ण कर चुके श्रमिकों की सूची ग्रामीण विकास अभिकरण को प्रेषित की जाए ताकि इन श्रमिकों को सरकार के निर्देशानुसार अन्य प्रदत्त लाभ प्रदान किए जा सके।
बैठक में विभिन्न विकास खण्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुधार योजना, पंचवटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, दीन दयाल अन्तोदय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, पांचों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित थे।