यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 13-06-2022
भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल की बैठक आज शिलाई में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने की। बैठक में विशेष रूप से शिमला संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी शिशु धर्मा , जिला प्रभारी अरुण फाल्टा व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व कार्य की समीक्षा व आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
प्रेस को जारी बयान में भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि , 6 जुलाई की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती , पंच परमेश्वर प्रशिक्षण वर्ग , 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस, 16 अगस्त को भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, ओर अगस्त माह में सभी मोर्चों के सम्मेलन आदि कार्यक्रम आगामी समय मे भाजपा मंडल शिलाई करेगा।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि योग दिवस के प्रभारी ज्ञान शर्मा, पंच परमेश्वर समेलन प्रमुख डीआर चौहान, स्व श्री अटल जी की 6 जुलाई को पुण्यतिथि पर समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसके प्रमुख भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा होंगे। दीवार लेखन कार्यक्रम के प्रमुख अनिल चौहान व सभी कार्यक्रमो को शोशल मीडिया में डालने के लिए आईटी प्रमुख सतपाल व नरेश प्रमुख रहेंगे।
शिशु धर्मा ने कहा कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा हैं। इसका श्रेय केवल भाजपा कार्यकर्ताओ को जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व केंद्र सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। जिससे यह समाज के हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगों का सीधा लाभ मिला हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाला समय भाजपा का हैं और विकास के दम पर एक बार दोबारा भाजपा की सरकार बननी तय है।
उस सरकार में शिलाई से भी भाजपा का विधायक बना कर भेजना हैं। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि आज शिलाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र लगातार विकास में आगे बढ़ रहा हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत कार्यालय दूसरे विधानसभा क्षेत्र में थे। लेकिन आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से आज लगभग सभी कार्यालय शिलाई विधानसभा क्षेत्र में खुले हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निर्माण व सबसे बड़ा कार्य जो 5 दशकों से लंबित पड़ा हैं इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने के अथक प्रयास करके उसे बहुत जल्द उसका हक मिलना हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रार्थना की हैं कि आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष है। सभी लोग अपने अपने बूथों पर जाकर सरकार द्वारा किए गए कार्यो को बताए।
विस्तारक चंदन पंडित, जिला प्रभारी अरुण फाल्टा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, ब्लाक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, विस्तारक चंदन पंडित, मण्डल महामंत्री, मंडल उपाध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।