विकास कार्यो में गति लाये अधिकारी , माजरा क्षेत्र चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में डा. बिंदल ने दिए निर्देश
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने आज नाहन विधानसभा के माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतों के विकास कार्यों की पांवटा बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा की
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-04-2022
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने आज नाहन विधानसभा के माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतों के विकास कार्यों की पांवटा बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस अवसर पर पेयजल, सिंचाई, सड़क, पुल, विद्युत, ग्रामीण विकास आदि विभागों में चल रहे विभिन्न कार्यों की गंभीरता से समीक्षा और चर्चा की। डा. बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की समीक्षा बैठकेें समय समय पर आयोजित की जाती हैं ताकि विभिन्न विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता बनी रहे ताकि जनता जर्नानदन को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से आग्रह हैं कि सभी क्रियाशील कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें ताकि आम जन को समय इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके। उन्होंने इन 12 पंचायतों में पेयजल, सिंचाई और बिजली व्यवस्था को गर्मियों के दृष्टिगत चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अधिकारियों से कहा। डा. बिन्दल ने बताया कि आईपीएच कॉलोनी से होते हुए टोकियो की सड़क पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है, 6 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का लोर्कापण 15 जून तक करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी प्रकार 4 करोड़ की लागत से बने रहे माजरा-मिश्रवाला रिंग रोड़ कार्य को भी 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हम अनेकानेक सड़कों के निर्माण में आगे बढ़े हैं। ढाकड़ावाला पुल, कोदेवाला पुल, झील बांका बाड़ा पुल इन तीनों पुलों को बरसात से पूर्व यानि 15 जून तक लोर्कापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में धौलाकुंआ से लबाणी बस्ती, सुदावाला गढ़ी वाला सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा की और आने वाले समय में इस सड़क पर जो पुल बनना है उसके टेंडर प्रक्रिया की चर्चा की।
इस प्रकार अनेक सड़कों पर चर्चा हुई और आने वाले समय में सड़कों काम पूरा हो इस दिशा में सक्षम प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों में ब्रिजेश गोयल, मलकीयत सिंह, अमर सिंह, कुलदीप ठाकुर, जालम सिंह रीता देवी, गीता राम, के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्यों के अलावा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।