यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 12-03-2023
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचपीएसएससी ) द्वारा ली गई जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ( जीओएआइटी ) पोस्ट कोड 939 मामले में विजिलेंस ने शनिवार को हमीरपुर थाना में चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें एचपीएसएससी के दो चपड़ासी और दो जीओएआइटी परीक्षार्थी शामिल है। दोनों चपड़ासी पर दो कैंडिडेट की ओएमआर शीट (आंसर-शीट) में टेम्परिंग करने का आरोप है।
विजिलेंस की अब तक की जांच के अनुसार चपड़ासी मदन लाल के बेटे विशाल चौधरी और उसके पड़ोसी दिनेश कुमार ने जीओएआइटी पोस्ट कोड 939 की परीक्षा दी थी। एचपीएसएससी में चपड़ासी रहे मदन लाल और किशोरी लाल ने विशाल चौधरी और दिनेश कुमार को परीक्षा में पास करने के मकसद से ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की। विजिलेंस को अपनी जांच में छेड़छाड़ के सबूत मिले है। इसके बाद दोनों चपड़ासी कांगड़ा के बाघ गांव के विशाल चौधरी और दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इसी पोस्ट कोड में पेपर लीक की मास्टर माइंड उमा आजाद की भतीजी और दो अन्य ने भी हाई स्कोर किया था। जेओए-आईटी पोस्ट कोड 939 की परीक्षा बीते साल 24 अप्रैल को हुई थी। स्टेट विजिलेंस ने जेओए-आईटी पोस्ट कोड 965 की 24 दिसंबर 2022 को एफआईआर दर्ज कर रखी है।
इसी मामले की जांच के दौरान अन्य पोस्ट कोड में भी पेपर लीक के खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल इस पोस्ट कोड का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस वजह से इसका रिजल्ट भी लटका हुआ है।बताया जा रहा है चपड़ासी मदन पूर्व में एचपीएसएससी के सचिव के साथ अटैच था, जबकि दूसरा चपड़ासी किशोरी, उमा आजाद की ब्रांच में काफी समय से था।