शैक्षणिक सत्र 2021 से तीसरी कक्षा से ही पढ़ाई जाएगी संस्कृत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-10-2020
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से तीसरी कक्षा से ही संस्कृत पढ़ाई जाएगी। हिंदी विषय की पुस्तक में संस्कृत विषय के दो चैप्टर जोड़े जाएंगे। तीसरी से पांचवीं कक्षा तक संस्कृत की शब्दावली समझाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
छठी कक्षा से नियमित तौर पर संस्कृत विषय को स्कूलों में पढ़ाया जाता है। संस्कृत विषय को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने तीसरी कक्षा से ही बच्चों को इस विषय की शब्दावली का ज्ञान देने का फैसला लिया है।
इसके लिए शिक्षा विभाग दो नए चैप्टर तैयार कर पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेजेगा। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्कूल शिक्षा बोर्ड इसे हिंदी विषय की किताब में शामिल करेगा।
एकाएक छोटे बच्चों पर नये विषय का बोझ न पड़े, इसके लिए सरकार ने फिलहाल तीसरी कक्षा में संस्कृत के सिर्फ दो चैप्टर ही पढ़ाने का फैसला लिया है। चौथी और पांचवीं कक्षा में इन चैप्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि छठी कक्षा से नया विषय शुरू करने पर बच्चे असहज महसूस न करें।
इसके लिए तीसरी कक्षा से संस्कृत विषय की शब्दावली समझाने से शुरूआत करने का फैसला लिया है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने राज्य संस्कृत अकादमी को भी तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने वाले संस्कृत के चैप्टरों के लिए सामग्री देने को कहा है। शिक्षा सचिव ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी।