शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटा भी संक्रमित

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटा भी संक्रमित
यंगवार्ता न्यूज़- कुल्लू  30-10-2020
 

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी  की पत्नी व सुरक्षाकर्मी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन के तौर पर मंत्री व अन्य लोगों के प्राईमरी संपर्क में आए करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के भी सैंपल लिए गए। मंत्री के संपर्क में आए उनके बेटा और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जबकि सात की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
शिमला से आने के बाद शिक्षा मंत्री एवं कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर का गुरुवार को कुल्लू दशहरा में भाग लेने का कार्यक्रम था। ऐसे में देवी-देवताओं के शिविरों में जाने से पहले एहतियातन तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री, उनकी पत्नी व पीएसओ होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है।

कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार वह अपने घर में आइसोलेट हुए हैं। वहीं मंत्री ने दशहरा से एक दिन पहले भी कुल्लू में कोरोना का टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन इसे पहले दो दिन पूर्व 27 अक्तूबर को शिमला में हुई कैबिनेट की बैठक के अलावा  शिक्षा मंत्री कुल्लू दशहरा में कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे।
 
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रियों को दी है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया में भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी को शेयर किया है। सीएमओ कुल्लू डा सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्राईमरी संपर्क में आए करीब एक दर्जन लोगों की पहचान कर उनके सेंपल ले लिए हैं और इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है। उधर, डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा इसकी जानकारी शिमला दी गई है।

मंत्री के पॉजिटिव आने के बाद पूरी कैबिनेट पर कोरोना संकट

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पूरी सरकार पर कोरोना का संकट आ गया है। दो दिन पहले ही शिमला में कैबिनेट बैठक में शिक्षा मंत्री मौजूद थे। बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची समेत सरकार के सभी आला अधिकारियों ने भी शिरकत की थी। अगले दिन शिक्षा मंत्री ने विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था। ऐसे में शिक्षा विभाग पर खुद कोरोना संकट खड़ा हो गया है। सभी मंत्री गोविंद के प्राइमरी कांटेक्ट की सूची में शामिल हो गए हैं।