जीनत खान ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि की अर्पित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-06-2020
मुस्लिम समाज सेविका जीनत खान ने मुस्लिम महिलाओं के साथ मिलकर लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सभी महिलाओं ने चीन धोखेबाज मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
जीनत खान ने कहा कि महिलाएं घर में कोई भी सामान चीन का बना हुआ इस्तेमाल नहीं करेंगी अगर कोई भी सामान अब हमारे घर में मौजूद है तो हम उस सामान को जला देंगे। उन्होंने कहा हम सब चीन के सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगी।
जीनत खान ने यह भी कहा कि एक सैनिक का काम दुनिया का सबसे बड़ा मुश्किल काम है। सबसे चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों को पूरा करने के लिए माना जाता है हमारे देश के सैनिक कठिनाइयों के बावजूद हमेशा अपने कर्तव्य को पूरा करते हैं।
हमारे देश का प्रत्येक सैनिक अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए अपने प्राण तक देने को सदैव तैयार रहता है। आज हमारी और हमारे देश की सुरक्षा पूरी तरह से हमारे सैनिकों पर निर्भर है।
इस अवसर पर सायमा, हिना खान, चांद बीबी, नसीम, शाहजहां, जीनत खान, तबस्सुम, चंदा, फलक आदि महिलाएं उपस्थित थी।