साढ़े तीन किलोग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार, नाके के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी 

हिमाचल की कुल्लू पुलिस को एक बड़े चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। भुंतर पुलिस की टीम ने नेपाली व्यक्ति को साढ़े 3 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

साढ़े तीन किलोग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार, नाके के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    26-01-2023

हिमाचल की कुल्लू पुलिस को एक बड़े चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। भुंतर पुलिस की टीम ने नेपाली व्यक्ति को साढ़े 3 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार भुंतर पुलिस थाना का एक दल भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास गश्त पर था। इस दौरान पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। लिहाजा इस दौरान जब एक निजी बस में बैठे यात्रियों की चेकिंग की गई तो एक नेपाली मूल का व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। ऐसे में पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 3 किलो 446 ग्राम चरस बरामद की गई। 

पुलिस के अनुसार चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय राम कुमार पुत्र तिलक वोरा निवासी बरीकोट, डाकघर झाजरकोट नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।