आगजनी की भेंट चढ़े दो मकान, लाखों का नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 22-06-2020
मामला प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कलवारी के अड़ेशा गांव का है। जहां पर दो मकान आगजनी की भेंट चढ़ गए।
जानकारी अनुसार अचानक गांव के दिले राम पुत्र डीणे राम के अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग की लपटें उठीं, जिसे देख गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना।
ग्रामीणों ने आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों ने घर को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दिले राम का आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया।
आगजनी की इस घटना में लाखों की संपत्ति राख हो जाने का समाचार है । साथ लगते चेत राम पुत्र लाजु राम के मकान को भी आगजनी से नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन विभाग की टीम और गांववासियों के सहयोग से अग्निकांड की भेंट चढ़े मकान के साथ लगते अन्य मकान और देवता के मंदिर को बचा लिया गया है।
घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान होना नहीं बताया जा रहा है। उधर, नायब तहसीलदार बंजार मोती राम ने अग्निपीडि़त परिवार को प्रशासन की तरफ से 30 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की।