वैक्सीन के उत्पादन की सभी तैयारियां पूरी हैं , बस वैज्ञानिकों की हरी झंडी का इंतज़ार : स्वास्थ्य मंत्रालय 

वैक्सीन के उत्पादन की सभी तैयारियां पूरी हैं , बस वैज्ञानिकों की हरी झंडी का इंतज़ार : स्वास्थ्य मंत्रालय 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  08-12-2020
 
वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव प्रशांत भूषण ने कहा कि एक बार हमें हमारे वैज्ञानिकों की ओर से हरी झंडी मिल जाए, तो हम वैक्सीन का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू कर देंगे। हमने सभी तैयारियां कर रखी हैं और वैक्सीन सभी को आसानी से मिल सके इसलिए इसके उत्पादन को बढ़ाने की योजना बना ली है।
 
 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वैक्सीन निर्माताओं और वैज्ञानिकों से मुलाकात कर चुके हैं। भारत में छह संभावित वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के चरण में हैं।
 
राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन के प्रबंधन के लिए इस साल अगस्त में राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल का गठन किया गया था। यह विशेषज्ञ दल जनसंख्या समूहों, वैक्सीन खरीद और सूची प्रबंधन, टीका चयन, टीका वितरण और ट्रैकिंग तंत्र के प्राथमिकीकरण पर मार्गदर्शन प्रदान करता है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर कहा कि यह केवल एक राज्य या केंद्र की जिम्मेदारी नहीं है, इसमें जनता की भागीदारी होना बहुत जरूरी है। राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुछ संभावित वैक्सीन आने वाले कुछ सप्ताहों में पंजीकृत हो सकती हैं।