विद्युत बोर्ड के एचटी लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 19-06-2021
किन्नौर के लंबर से दो किलोमीटर दूर शुक्रवार सुबह ठंगी के युवक की विद्युत बोर्ड के एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। इस हादसे में छह भेड़-बकरियों भी लाइन की चपेट में आ गई।
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण विद्युत बोर्ड के खिलाफ लामबंद हुए। इस घटना में ग्रामीण बोर्ड के एक्सईएन व एसडीओ के न आने तक धरने पर बैठे रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबर से आगे कुन्नू चरंग को जाने वाली एचटी लाइन काफी नीचे होने के कारण यह घटना हुई है।
पूर्व पंचायत प्रधान ठंगी सत्यप्रकाश बोरिस ने बताया कि इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों व जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जाता रहा है, लेकिन किसी ने भी इस पर गौर नहीं हुए।
शुक्रवार को युवक सहित छह भेड़-बकरियों की तार के चपेट में आने से मौत हो गई। पूर्व प्रधान ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने लिखित रूप में अपनी गलती स्वीकारने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।