विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने छात्रों को वितरित की निशुल्क स्कूल वर्दी

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराड़ू में अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षाओं के बच्चों को स्कूल वर्दी वितरित करने की शुरुआत की

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने छात्रों को वितरित की निशुल्क स्कूल वर्दी

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  09-05-2022

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराड़ू में अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षाओं के बच्चों को स्कूल वर्दी वितरित करने की शुरुआत की। इस अवसर पर पाठशाला के उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल स्कूल वर्दी योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा 2018 से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में वर्दी, किताबों और बैग का भी छात्र के जीवन में विशेष महत्व है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। 
 
 
उन्होंने बताया कि शिक्षा खंड तीसा के तहत 5139 छात्र छात्राओं को स्कूल वर्दी वितरित की जाएगी जिसका शुभारंभ आज किया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अभी लगभग 900 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है और यह चुराह का आदर्श स्कूल भी है। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने यहां के छात्रों को हाल ही मुख्यमंत्री द्वारा भंंजराडू में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलने की घोषणा पर बधाई भी दी और उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूल खोलने नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी स्कूल से कई विद्यार्थी आज उच्च पदों पर प्रदेश और देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने स्कूल के नौवीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर बढ़ गया है आमतौर पर एक छोटे से पद के लिए भी सैकड़ों आवेदन आते हैं । उन्होंने कहा कि अभी से ही छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और छात्राओं के परिजनों को भी उनका सहयोग देने  की आवश्यकता है ताकि चुराह से आने वाले समय में छात्र बेहतर शिक्षा ग्रहण कर चुराह का नाम रोशन करें।
 
 
 उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र चुराह  में 32 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हैं जिनमें रिक्त पद भी चल रहे हैं । जिससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है उसी के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन समिति स्तर पर ही पात्र अध्यापकों को वॉक इन इंटरव्यू माध्यम से मानदेय राशि पर रखा जाएगा ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज को घनश्याम प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराड़ू ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।