विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंडेरका का किया शुभारंभ
विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंडेरका का किया शुभारंभ यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने ग्राम पंचायत कुठेड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंडेरका का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की लंबे समय से चल रही मांग पूरा किया गया है। अब यहां के बच्चों को घर द्वार ही प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कुठेड़ क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कुठेड़ गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया गया था, जिसके परिणाम स्वरुप कुठेड़ गांव में सड़क पहुंची है। जल्द ही कुठेड़ गांव में बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र चुराह में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया गया है। सड़कें क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती है उन्होंने कहा कि सपरोठ गांव तक भी सड़क सुविधा पहुंचाई गई है,जिसको भी लोक निर्माण विभाग के अधीन लाया जाएगा। डॉ हंसराज ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। हाल ही में देहग्रां और कोहाल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने आने वाले समय में कुठेड़ क्षेत्र में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष की उपस्थिति में 4 बच्चों को स्कूल में प्रवेश भी दिलाया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने ग्राम पंचायत कुठेड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंडेरका का विधिवत शुभारंभ किया......
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 06-10-2022
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने ग्राम पंचायत कुठेड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंडेरका का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की लंबे समय से चल रही मांग पूरा किया गया है। अब यहां के बच्चों को घर द्वार ही प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कुठेड़ क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कुठेड़ गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया गया था, जिसके परिणाम स्वरुप कुठेड़ गांव में सड़क पहुंची है। जल्द ही कुठेड़ गांव में बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र चुराह में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया गया है। सड़कें क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती है उन्होंने कहा कि सपरोठ गांव तक भी सड़क सुविधा पहुंचाई गई है,जिसको भी लोक निर्माण विभाग के अधीन लाया जाएगा।
डॉ हंसराज ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। हाल ही में देहग्रां और कोहाल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने आने वाले समय में कुठेड़ क्षेत्र में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष की उपस्थिति में 4 बच्चों को स्कूल में प्रवेश भी दिलाया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ताराचंद ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करमचंद, उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर मंडल महामंत्री पम्मू ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करमचंद ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत कुठेड़ प्रेम सहित लोग मौजूद रहे।