विधानसभा मैन हैंडलिंग प्रकरण को लेकर बिफरी एनएसयूआई

विधानसभा मैन हैंडलिंग प्रकरण को लेकर बिफरी एनएसयूआई

विधानसभा उपाध्यक्ष को तत्काल  बर्खास्त करने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-02-2021

विधानसभा बजट सत्र के दौरान बीजेपी के मंत्री व विधायकों द्वारा कांग्रेस के विधायकों से धक्का-मुक्की किये जाने को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुस्सा व खासी नाराजगी जाहिर की है।  

एनएसयूआई ने इस मैन हैंडलिंग मामले को विधानसभा की गरिमा के खिलाफ बताते हुए इसे बीजेपी द्वारा की गई एक शर्मनाक घटना करार दिया।

प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर और संगठन महासचिव मनोज चौहान ने संयुक्त बयान में कहा कि राज्यपाल द्वारा अभि भाषण पत्र को पूरा पढ़ने के लिए अगर कांग्रेस विधायक जिद कर भी रहे थे तो बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों को इसमें क्या आपत्ति थी। 

छत्तर ठाकुर ने आरोप लगाया कि अभिभाषण पत्र जिस पर सदन में चर्चा होनी थी उसमे कुछ भी सच व तार्किक नहीं था इसीलिए राज्यपाल से उसे पूरा नहीं पढ़ाया गया। 

कांग्रेस नेताओं के साथ हाथापाई करने को लेकर एनएसयूआई ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को बर्खास्त करने की मांग की है अन्यथा एनएसयूआई हँसराज को काले झंडे दिखाकर उनका घेराव करेगी।