विधायक केवल राजनीति में मगन जनता की परेशानियों को कर रहे नजरअंदाज: नाथूराम चौहान

विधायक केवल राजनीति में मगन जनता की परेशानियों को कर रहे नजरअंदाज: नाथूराम चौहान
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   24-08-2021
 
विधानसभा क्षेत्र शिलाई में नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। चाहे वह पूर्व विधायक हो या वर्तमान विधायक। जनता की परेशानियों को हल करने की बजाए राजनीति में जुटे हैं। यह बात एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट की नाथूराम चौहान ने कही। 
 
नाथूराम चौहान का कहना है कि विधायक केवल नेतागिरी में मगन रहते हैं , लेकिन जनता की और कोई खासा ध्यान नहीं दिया जाता कि उनके समक्ष क्या परेशानियां है। चाहे वह 17 दिन कच्ची ढाग बंद होने की बात हो या 23 दिन में बंद सड़क मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो।
 
नाथूराम चौहान ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान विधायक या पूर्व विधायक ने जिस प्रकार शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता को खून के आंसू रुलाया है, उसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।
 
उनका कहना है कि काली ढांग बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसका उन्हें एहसास है क्योंकि वह हर रोज मौके पर रहते थे प्रशासन से मार्ग खोलने के लिए गुहार लगाते थे।
 
परंतु भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को उस समय भी अपने क्षेत्र की जनता की मुश्किलें नहीं परंतु पूछा क्षेत्र में उपचुनाव जीतने की पड़ी थी। उनका कहना है कि एनएच बंद होने के बाद नेताओं ने 17 दिन तक मौके का जायजा तक नहीं लिया। जिसका खासा रोश  स्थानीय जनता में देखने को मिल रहा है।