यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-01-2022
हिमाचल प्रदेश बजट सत्र से पहले प्रदेश सरकार द्वारा बुलाई विधायक प्राथमिकता की बैठक में आज सात जिलों के विधायक अपने अपने क्षेत्र के लिए विकासात्मक परियोजनाओं को विधायक प्राथमिकता की बैठक में सरकार के समक्ष रखेंगे ताकि आने वाले बजट सत्र के दौरान सरकार इन परियोजनाओं तथा योजनाओं को बजट सत्र में शामिल कर धन आवंटन कर सके।
दो दिन चलने वाले इस विधायक प्राथमिकता में 7 जिले आज रखे गए हैं जब की 5 जिले कल अपनी प्राथमिकताएं रखेंगे। पहले सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक प्राथमिकता की बैठते हैं काफी महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इन्हीं बैठकों के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र में किन परियोजनाओं तथा योजनाओं को लाना है उसके लिए सरकार के अपनी परियोजनाओं को रखते हैं और सरकार उन योजनाओं तथा परियोजनाओं को बजट में शामिल कर बजट सत्र के दौरान धन आवंटन करते हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप गलत है कि विपक्ष की बातों को सुना नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि आज विधायक प्राथमिकता के बैठक के दौरान उन्होंने विपक्ष के समक्ष आंकड़े प्रस्तुत किए हैं जिसके चलते हर विधायक के प्राथमिकताओं को सरकार सुनते हैं और चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार सदैव अग्रणी कार्य करते रहते हैं। विधायक प्राथमिकता के बैठक में ही नाबार्ड जैसी स्कीम पर तथा नेताओं पर मोहर लगाई जाती है।