यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 17-12-2021
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले खारा-लाई के जंगल में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की पांच भट्टियों समेत वन विभाग की टीम ने 1200 लीटर लाहन नष्ट की।
डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि खारा के जंगल में अवैध शराब निकालने के बारे में बार बार शिकायतें मिल रही थी।
शिकायत के आधार पर बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक मुद्दसिर , रणवीर, अनिल, रतन व वन कर्मी हरि चन्द ने पांवटा साहिब वन परिक्षेत्र में आने वाले खारा-लाई के जंगल में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 5 भट्टियों को नष्ट किया।
वन विभाग की टीम ने 5 भट्टियों में 10 ड्रमों में रखा 1200 लीटर लाहन नष्ट किया और ड्रमों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।