शिमला के मालरोड पर मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के लिए उमड़ा लोगों  का हुजूम 

शिमला के मालरोड पर मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के लिए उमड़ा लोगों  का हुजूम 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-05-2021
 
धज्जियां उड़ गईं। प्रदेश में 45 साल व इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। इसके अलावा नए शामिल फ्रंट लाइन वर्करों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। टाउन हॉल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में मंगलवार को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
 
मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के बार-बार मना करने पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना लाइनों में लगे रहे। सोमवार को सीएम जयराम ने भी टीकाकरण केंद्रों में अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की थी, लेकिन इसका असर नजर नहीं आया। 
 
वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात डॉक्टर पारूल शर्मा ने बताया फ्रंट लाइन वर्कर अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने आए थे। इनमें एमसी कर्मी समेत बैंक कर्मी शामिल रहे। इसके अलावा 45 या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीका लगाया गया। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश 31 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण कर देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है।
 
प्रदेश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 21,50,353 खुराकें दी जा चुकी हैं। राज्य वैक्सीन भंडार-1 और क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार-2 सहित राज्य में 386 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से इन टीकों का वितरण किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में 18 से 44 साल वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले दिन सोमवार को 19810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि 21090 को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण के लिए प्रदेश में 213 केंद्र स्थापित किए गए हैं। अब तक 21,090 लोगों ने अपनी सारिणी बुक करवा दी है।
 
इस आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की अगली तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। 18 मई को कोविन पोर्टल सत्र की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।टीकाकरण के अन्य सत्र 24, 27 और 31 मई को आयोजित किए जाएंगे।  लोगों से स्वयं का पंजीकरण करवाकर अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।