कोरोना पॉजिटिव आने से सराहा के पांच किलोमीटर क्षेत्र सील , बाजार बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-06-2020
उपमंडल पच्छाद की ग्राम पंचायत बागपशोग के रहने वाले एक युवक की करोंना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशाशन पूरी तरह मुस्तेद हो गया है। एहतियाद के तौर पर उपमंडल दण्डाधिकारी पच्छाद सोनाक्षी सिंह तोमर ने जहाँ आसपास के पांच किलोमीटर का इलाका जहाँ सील कर दिया है। वही उस इलाके के साथ पूरा सराहां बाजार भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि बाग पशोग का रहने वाला एक युवक कालाआम व नारायणगढ़ के इलाके में स्थित एक फार्मासूटिकल कंपनी में कार्यरत था व नारायणगढ़ में रहता था। कुछ दिनों से उसे हल्का बुखार इत्यादि समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।
एहतियात के तौर पर उसका नारायणगढ़ में ही करोंना सैंपल लिया गया और कंपनी के अधिकारियों ने उसे छुट्टी दे दी। इसी बीच वह युवक जांच की रिपोर्ट आने से पहले वीरवार की पच्छाद के बाग पशोग स्थित अपने घर आ गया। लेकिन शुक्रवार को सायं उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सराहां स्थित डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
इसी बीच उसकी ट्रेवल हिस्ट्री व उसके सम्पर्क में आय लोगों की छानबीन की जा रही है, क्योंकि उससे संपर्क में आय लोग सराहां बाजार में भी आय है। इसलिए सराहां बाजार को भी बंद कर दिया है। उधर अचानक बाजार बंद करने के आदेश से सराहां के व्यापारी भी सकते में है और अपनी समस्याओं को लेकर वो आज एसडीएम पच्छाद से भी मिले।
गौरतलब है कि सराहां में डेडिकेटेड कोविड 19 हॉस्पिटल खोलने के पश्चात यहाँ के व्यापार पर काफी फर्क पड़ा है। इससे एक तो यहाँ की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई है। यहाँ का अस्पताल 50 बेड का था। जो कि मरीजो से भरा रहता था। उसे पुराने अस्पताल में शिफ्ट करने से उसकी क्षमता भी कम हो गई।
वही इस अस्पताल के आबादी के बीच मे खुलने से लोग संक्रमण से डर कर इस इलाके में जाने से भी गुरेज कर रहे है। गौरतलब है कि इस अस्पताल के पास ही पोस्ट आफिस,कृषि बैंक के अतिरिक्त सब्जी की दुकानों सहित कई व्यापारिक संस्थान व रिहायशी इलाके है।