वन विभाग की टीम ने गजराज को गिरीनगर के गुलरवाला जंगल की तरफ खदेड़ा 

वन विभागीय टीम के द्वारा परदुनी के जंगलों से जंगली हाथियों के झुंड को उत्तर में गण्योनी की तरफ खदेड़ा गया। इस दौरान टीम ने हाथियों की  घेराबंदी कर आवाज करने वाली साउंड गन के माध्यम से हाथियों को लगभग 4 किलोमीटर तक खदेड़ा व साथ ही उन्हें कृषि क्षेत्रों में घुसने से रोका

वन विभाग की टीम ने गजराज को गिरीनगर के गुलरवाला जंगल की तरफ खदेड़ा 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     25-10-2022

वन विभागीय टीम के द्वारा परदुनी के जंगलों से जंगली हाथियों के झुंड को उत्तर में गण्योनी की तरफ खदेड़ा गया। इस दौरान टीम ने हाथियों की  घेराबंदी कर आवाज करने वाली साउंड गन के माध्यम से हाथियों को लगभग 4 किलोमीटर तक खदेड़ा व साथ ही उन्हें कृषि क्षेत्रों में घुसने से रोका।

टीम में वन परिक्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुंडलास, वनखंड अधिकारी सुरेश, राजकुमार, वन रक्षक राकेश, सुशील, हितेश व वनकर्मी शमशेर, रामकिशन, वीरेंद्र व जोगिंदर शामिल रहे। इस दौरान चांदपुर व कोटड़ी क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा भी टीम का सहयोग किया गया जिनमे गुरदेव, सरवन, राजकुमार, रंगीलाल व बलदेव प्रमुख रहे।

टीम के द्वारा हाथियों को सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क पहुंचाने का प्रयास अगले कुछ दिन जारी रहेगा। डीएफओ पांवटा ने फांदी बोड़ीवाला क्षेत्र के निवासियों से अगले दो दिन वन मार्गों का प्रयोग कम करने व हाथियों के आगमन की स्थिति में अधिक निकट ना जाने की अपील की।