वन विभाग ने भंगानी के माजरी जंगल में अवैध शराब की 2 भट्टियां की नष्ट

वन परिक्षेत्र अधिकारी मामराज के नेतृत्व में भंगानी वन परिक्षेत्र की टीम ने आरक्षित वन माजरी के जंगल में 02 शराब की भटियो को तोड़ कर लगभग 400 लीटर लहान नष्ट

वन विभाग ने भंगानी के माजरी जंगल में अवैध शराब की 2 भट्टियां की नष्ट

यंगवार्ता न्यूज़ -  साहिब      25-10-2022

वन परिक्षेत्र अधिकारी मामराज के नेतृत्व में भंगानी वन परिक्षेत्र की टीम ने आरक्षित वन माजरी के जंगल में 02 शराब की भटियो को तोड़ कर लगभग 400 लीटर लहान नष्ट किया।

टीम में वन रक्षक अनिल, मुद्दासीर, रतन व वन कर्मी हरिचंद शामिल रहे। टीम ने लोहे के ड्रमों को काट कर नष्ट किया व लाहन को मौके पर बहाया। अवैध शराब माफिया पर लगातार कारवाई जारी है।