सिरमौर जिला में 3,25 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-08-2021
जिला सिरमौर में 15 अगस्त तक सभी लोगों को वैकेशन लगाने के लिए महा अभियान चलाया गया। जिसके तहत 100 से ज्यादा सेंटर स्थापित कर वैक्सीनेशन किया। इस दौरान 3,25 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दे दिया है ।
सीएमओ सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जिला सिरमौर में 15 अगस्त तक 100% लक्ष्य पूरा करने के लिए एक कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था । जिसके लिए जिला सिरमौर में 100 से ज्यादा सेशन लगाए गए।
इस दौरान 3,92 लाख लोगों को वेक्सीन लगाई जानी थी। जिसमें से 3,25 लाख लोगों को कोरोना वेक्सीन का प्रथम टिका लगाया गया हैं। जिला सिरमौर के दखेड़ा ब्लॉक में 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया हैं जबकि राजपुर ब्लॉक ने 95 प्रतिशत टारगेट अचीव किया हैं।
सबसे कम शिलाई ब्लॉक में वेक्सीनेशन हुआ है यहां 49% लक्ष्य प्राप्त हुआ है । उन्होंने कहा कि इस सप्ताह स्वास्थ्य विभाग अपना 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लेगा ।
उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में वैक्सीनेशन की ज्यादा डिमांड रहती है वहां एसडीएम के साथ संपर्क कर वैक्सीनेशन सेशन लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब वैक्सीनेशन के लिए लोग स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं।
वैक्सीनेशन सेंटरों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना वैक्सीनेशन की पर्याप्त खेप उपलब्ध है इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह समय रहते सभी लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।