सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाएं अधिकारी : राजेंद्र गर्ग
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 14-07-2021
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य विभागीय योजनाओं के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए ।
राजेंद्र गर्ग ने यह निर्देश जिला के विभागीय अधिकारियों के साथ परिधि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत राशन की उपलब्धता को उचित मूल्य की दुकानों द्वारा सुनिश्चित बनाया जाए।
विभाग द्वारा जिला में उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री और विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए राजेंद्र गर्ग ने जिला में खाद्य सामग्री की उपलब्धता का भी ब्यौरा लिया।
उन्होंने उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी खुले बाजार में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकने के लिए भी प्रभावी तौर पर कार्रवाई करें।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा माह मई व जून में खाद्यान निःशुल्क वितरित करवाए गए है। इस योजना को सरकार द्वारा माह जुलाई से नवम्बर 2021 तक जारी रखा गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तृतीय चरण के तहत जिले में माह जून तक 1054 मीट्रिक टन चावल और 1485 मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध करवा दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 28 हजार 272 राशन कार्ड धारक को भी 465 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
इसके अलावा 71 हजार 340 एपीएल परिवारों को प्रति माह 946 मीट्रिक टन गेहूं का आटा और 641 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मई 2020 से जून 20 21 तक जिले में 13.31 मीट्रिक टन चावल और 1.25 मीट्रिक टन काले चने भी उपलब्ध करवाए गए।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा मंडल चंबा दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ,सचिव संजीव सूरी , कार्यवाहक जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।