वन विभाग की बड़ी करवाई, 20 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 11-03-2021
वन मंडल विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर विभाग द्वारा पांवटा साहिब सतौन मार्ग पर नाका लगाया गया। वहीं इस मार्ग पर बद्रीपुर से सतौन की तरफ जा रही तरपाल से ढकी एक पिकअप आयी, जोकि एक अल्टो कार की अगुवाई मे चल रही थी।
बता दें कि वन विभाग की टीम ने जांच के लिए पिकअप को रोकने का प्रयास किया परंतु वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार से मोके से फरार हो गया।
वहीं वन विभाग की टीम ने लगभग 20 किलोमीटर दूर पिकअप का पीछा कर पिकअप को गिरी नगर के कोटडी व्यास क्षेत्र मे दबोचने में सफलता हासिल की। अधिकारियों ने बताया की आरोपी की सूचना माजरा पुलिस थाने में तुरंत दी गई। जिस पर थाना प्रभारी सेवा सिंह तथा उनकी टीम ने वाहन दबोचने मे अहम भूमिका निभाई।
हैरानी की बात तो यह है कि पीछा करने के दौरान पिकअप ड्राइवर द्वारा कई बार वन मंडल विभाग के वाहनों को धकेलने का प्रयास किया गया। परन्तु टीम ने पिकअप का निरंतर पीछा किया।
गनीमत यह रही कि वाहन चालक रात के अंधरे मे भाग गया। वाहन की तलाशी ली तो वाहन खैर की लकड़ी से भरी मिली। इस दौरान वाहन से परिवहन संबंधित कोई परमिट मोके पर नहीं पाया गया। वजन 20 क्विंटल था जिसकी बाज़ारी कीमत लगभग 2.37 लाख रुपये आंकी गई है।
पुष्टि करते हुए माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा वाहन से 20 क्विंटल खैर की लड़की जब्त कर ली गयी है,जिसकी डैमेज रिपोर्ट कर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।