कोराना के बीच खोल दिया निजी स्कूल, वीडियो वायरल

कोराना के बीच खोल दिया निजी स्कूल, वीडियो वायरल

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 13-06-2020

कोरोना संकटकाल में सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट में एक निजी स्कूल खोल दिया गया। सोशल मीडिया में सचित्र इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि स्कूल में 12 जून को करीब 22 बच्चे तथा शनिवार 13 जून को 15 से 20 बच्चे स्कूल बुलाए गये थे।

यही नहीं इन बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बस को भेजा जा रहा है। सरकार की ओर से अभी तक स्कूल खोलने के कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। इसके बावजूद स्कूल खोल दिया गया। सोशल मीडिया में कुछ अभिभावकों ने इसका कड़ा विरोध जताया है।

अभिभावकों ने कहा कि कोरोना संकट में अगर कोई बच्चा संक्रमण की चपेट में आ जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। निजी स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी से हर कोई हैरत में है। निजी स्कूल में पिछले दो दिनों से नौनिहालों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा है।

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी, निजी स्कूलों और कॉलेजों में 30 जून तक छुट्टियां घोषित की हैं। स्कूल स्टाफ तो नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं बोल पा रहा लेकिन, कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयान दिए हैं।

आरोप यह भी है कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव बना रहा है। उपनिदेशक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने यंगवार्ता को बताया कि अगर ऐसा पाया जाता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम सुभाष गौतम ने यंगवार्ता को कहा कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। इस संबंध में पूरी जांच की जाएगी। अगर स्कूल खुला है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।